20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डहकेला गांव में निकाली गयी कलश यात्रा

वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में कलश यात्रा निकाली गयी.

कर्रा. प्रखंड के डहकेला गांव में मंगलवार को वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्थानीय डोबघाट नदी तट से कलश में जल लेकर गांव का भ्रमण करते हुए ग्राम देवी पर जल अर्पित किया. मुख्य अतिथि तोरपा विधायक कोचे मुंडा शामिल ने ग्राम देवी में जल अर्पित की पूजा-अर्चना की. इस दौरान पूरा क्षेत्र बोलबम और जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा. इसके बाद ग्रामीणों के बीच सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि हमें धीरे-धीरे अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़ना होगा. हम सभी को अपने सनातनी होने पर गर्व है और हम सभी की जिम्मेदारी है कि आनेवाली पीढ़ी तक अपनी संस्कृति को पहुंचाएं. विशेष रूप से इसमें हमारी नारी शक्ति का विशेष योगदान होना चाहिए. मौके पर पुरोहित निधेश्वर शर्मा, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह, रनिया मंडल अध्यक्ष निखिल कंडुलना, सीमा देवी, ममता कुमारी, गजेंद्र सिंह, रामलखन सिंह, रमेश गुप्ता, शिवकुमार केशरी, नीलांबर सिंह, विनय गुप्ता, शिवम कुमार, शंकर दास, संतोषी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें