Loading election data...

कालीचरण ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन

ग्रामीणों ने कालीचरण मुंडा का किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 8:30 PM

प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा गुरुवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने फूल-माला और ढोल-नगाड़ा बजाकर उनका स्वागत किया. लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. पारंपरिक तरीके से नाच-गाकर अपने सांसद का स्वागत किया. बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने कालीचरण मुंडा को बुके देकर स्वागत करने के साथ देशहित में काम करने के लिए प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर कोरोन पहान ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराया. श्री मुंडा ने बिरसा कॉम्प्लेक्स में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि महज 25 वर्ष की उम्र में भगवान बिरसा मुंडा ने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया. उनके साथ उनके कई अनुयायी देश के लिए कुर्बान हुए. कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी. उनकी अधुरी लड़ाई को आगे पहुंचाकर एक बेहतर खूंटी और बेहतर भारत के निर्माण के लिए काम करूंगा. ग्रामीणों के विकास और बेहतर समाज के निर्माण के लिए लिए हर जरूरी काम किये जायेंगे. जनता ने जिन उम्मीदों के साथ अपना सांसद चुना है, उन्हें मैं पूरा करूंगा. मौके पर सुखराम मुंडा, पांडेया मुंडा, बिनसाय मुंडा, सुरजू हस्सा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version