Loading election data...

भगवान बिरसा मुंडा की धरती से कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा-डबल इंजन सरकार को नहीं आई थी महिलाओं की याद

कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ कागज में फॉर्म भरवाते हैं. हार बार चुनाव आने पर सिर्फ जुमले फेंकते हैं और भोली-भाली जनता को बहकाने का प्रयास करते हैं.

By Kunal Kishore | October 5, 2024 10:23 PM
an image

खूंटी में आयोजित  मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है विपक्ष के लोग जुमलेबाजी करने लगते हैं. उन्होंने कहा की मंईयां योजना की नकल कर गोगो दीदी का फॉर्म भरवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब राज्य में डबल इंजन की सरकार थी तब उन्हें महिलाओं की याद नहीं आयी. 

15 लाख का फॉर्म क्यों नहीं भेजती बीजेपी : कल्पना

केंद्र सरकार ने दो लाख प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा किया था. 15 लाख खाता में देने का वादा किया था. उसका फॉर्म क्यों नहीं भरवा रही है. कल्पना ने कहा ये लोग रंग व धर्म के नाम पर झारखंडियों को बांटना चाहते हैं. कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार बिरसा मुंडा ने जोर जुल्म का आगे सर नहीं झुकाया. लड़ाई लड़ी उसी तरह हेमंत सोरेन ने अपना सर नहीं झुकाया. लड़ाई लड़ी. आगे भी झारखंड लड़ेगा. झारखण्ड झुकेगा नहीं. 

झारखंड की महिलाओं का आशीर्वाद हेमंत सोरेन के साथ

अभी चुनाव का रण शुरू होने वाला है. देश भर के बीजेपी नेता, मुख्यमंत्री झारखण्ड घूम रहे है. लेकिन इन नेताओं से कुछ होने वाला नहीं है. झारखण्ड की मां, बेटी बहनों, महिलाओं का आशीर्वाद हेमंत सोरेन के साथ है. उनका बाल भी बांका नहीं हो सकता. उन्होंने कहा की मंईयां सम्मान योजना को रोकने के लिए पीआईएल करवा दिया. उन्होंने कहा कि इनको आदिवासियों से बहुत नफरत है. जब जब आदिवासी अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं. उन पर केस कर दिया जाता है. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने पहले ही कैबिनेट में केस हटाने का निर्णय लिया. 

हेमंत को है गरीबों की चिंता

मंत्री बेबी देवी कहा कि पहली बार राज्य में कोई मुख्यमंत्री गरीबों की चिंता कर रहा है. गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा विकास करने की नहीं है. उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार ने दो लाख रुपये तक का कृषि लोन माफ कर दिया है. मंईयां योजना से राज्य की आधी आबादी को सम्मान मिला है. कार्यक्रम के दौरान तमाड़ विधायक विकास मुंडा, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, सुदीप गुड़िया आदि उपस्थित थे.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा में कोल्हान को दिया 500 बेड अस्पताल का तोहफा

Exit mobile version