पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की अर्हता रखता है कंसगढ़िया समाज

पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम पहुंची जरियागढ़, कंसगढ़िया मुहल्ला के लोगों से किया संवाद

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:22 PM

प्रतिनिधि, कर्रा : पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड सरकार की टीम गुरुवार को कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ कंसगढ़िया मुहल्ला पहुंची और ग्रामीणों से जनसंवाद किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं जानीं तथा उसके समाधान का आश्वासन दिया. टीम के सदस्यों को जरियागढ़ के राजा जयेंन्द्र नाथ शाहदेव ने कंसगढ़िया समाज के इतिहास की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 300 साल पहले कंसगढ़िया समाज के लोग ओड़िशा से जरियागढ़ आये थे. प्रमोद महाराणा, अनुप साहू, बिहारी महापात्र, आशुतोष महापात्र ने कंसगढ़िया समाज की समस्या से टीम को अवगत कराया उन्होंने बताया कि झारखंड में कंसगढ़िया समाज का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. खतियान में जाति कंसगढ़िया दर्ज है, परंतु राज्य सरकार की जाति की सूची में कंसगढ़िया दर्ज नहीं है. उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में कंसगढ़िया समाज को पिछड़ी जाति का प्रमाण दिया जाता था, परंतु ऑनलाइन होने के बाद नहीं बन रहा है. पिछड़ी जाति में शामिल करने की प्रकिया शुरू : नंदकिशोर मेहता पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड सरकार के सदस्य नंदकिशोर मेहता ने कहा कि कंसगढ़िया समाज, पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की अर्हता रखता है. इस समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की कर दी गयी है. जिले के उपायुक्त से कंसगढ़िया समाज के संबंध में 10 अगस्त के पूर्व रिपोर्ट मांगा गया है. कहा कि समाज के लोग इडब्लूएस का प्रमाण पत्र बनवायें और योजनाओं का लाभ लें. पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र हेमरोम ने कहा कि कंसगढ़िया समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाना चाहिए. सरकार की योजनाओं का लाभ लें : जुबैर अहमद जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि समाज के लोग राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लें. राज्य सरकार जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. अगर किसी को कोई परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करें. मौक पर उपस्थित लोग : कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव, सदस्य सचिव केके सिंह, सीओ वंदना भारती, उप प्रमुख सावित्री देवी, झामुमो केसुदीप गुड़िया, राहुल केशरी, बिनोद उरांव, संतोषी तोपनो, उदय चौधरी, जॉनसेन आइंद, सुहैल खान, मुखिया सुनीता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version