::::::::::: खूंटी के कराटेकारों ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता

तालकटोरा इनडोर स्टेडियम न्यू दिल्ली में 19 से 23 नवंबर तक चलनेवाले प्रथम फेडरेशन कप प्रीमियर लीग एंड यूथ लीग

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:23 PM

तोरपा.

खूंटी के कराटेकारों ने फेडरेशन कप में एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. तालकटोरा इनडोर स्टेडियम न्यू दिल्ली में 19 से 23 नवंबर तक चलनेवाले प्रथम फेडरेशन कप प्रीमियर लीग एंड यूथ लीग में गोजोरियो ओकिनावाकान कराटे इंडिया (खूंटी, झारखंड) के कराटेकारों ने बेहतर प्रदर्शन किया. पुरुष काता 13 वर्ष के इवेंट में अभिराज ने स्वर्ण पदक व मंटू कुमार ने 12 वर्ष काता के इवेंट में कांस्य पदक, साथ ही कुमिते 40 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया. दोनों खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करने पर कराटे एसोसिएशन खूंटी के अध्यक्ष सह प्रशिक्षक सेंसई बिजय कुमार, सचिव सह प्रशिक्षक सेंसई रोहित राज सहित एसोसिएशन के सदस्य सुमंती गुड़िया, बेनेडिक्ट बारला, कृष्ण मोहन कुमार, संजय कुमार साहू, सतीश कुमार शर्मा, गोडविन तोपनो, प्रकाश कुमार राम, अमित कुमार सिंह, ममता सुब्बा, अमर बारला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार मिश्र, फ्रांसिस ज़ेवियर बोदरा ने ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version