Loading election data...

अफीम की खेती पर निगरानी रखें

जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:27 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. इसमें उपायुक्त ने एक-एक कर सभी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ 18 से 21 आयु वर्ग के लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर प्रखंडों में आवेदन प्राप्त करने और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं 21 से 50 वर्ष आयु के जिन लाभुकों को योजना का हस्तांतरण नहीं हुआ है, उनका प्राथमिकता के आधार पर राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अंचल अधिकारियों को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बीडीओ और सीओ को जिले में अफीम की अवैध खेती पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी रखने और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यार्थियों के बीच शत-प्रतिशत साइकिल का वितरण करने, जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने, स्वास्थ्य सब सेंटर की स्थिति का जानकारी देने और कायाकल्प योजना व रोगी कल्याण समिति की बैठक नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने निर्वाचन संबंधी कामों की भी समीक्षा की. उन्होंने मतदान केंद्र और कलस्टर का निरीक्षण करने, मतदाता सूची की समीक्षा करने सहित अन्य निर्देश दिये. कहा कि किसी कारण से यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हट गया है तो उसे अविलंब मतदाता सूची में जोड़ें. मौके पर एसडीओ दीपेश कुमारी, परियोजना निदेशक आइटीडीए, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version