Khunti Crime News: खूंटी के रनिया में एंथोनी टोपनो की लाठी-डंडे से मारकर हत्या, 2 दिन बाद मिला शव
Khunti Crime News: राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में एक युवक के सिर पर लाठी-डंडे से वार कर उसे मार डाला गया. उसकी पहचान एंथोनी टोपनो के रूप में हुई है.
Table of Contents
Khunti Crime News: झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में एक युवक की लाठी-डंडे से मारकर हत्या कर दी गई है. उसका शव जंगल से बरामद हुआ है. पुलिस ने बुधवार (29 मई) को यह जानकारी दी.
Khunti के रंगरौड़ी गांव में युवर के सिर पर किया लाठी-डंडे से वार
खूंटी पुलिस ने बताया है कि जिले के रनिया थाना अंतर्गत रंगरौड़ी गांव में अपराधियों ने एक युवक के सिर पर लाठी-डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान एंथोनी टोपनो के रूप में हुई है. उसकी उम्र 27 साल है. उसके पिता रनिया थाना में चौकीदार थे.
जराकेल के जंगल से बरामद हुआ एंथोनी टोपनो का शव
पुलिस ने बताया कि एंथोनी टोपनो का शव खूंटी जिले के जराकेल गांव के बाहर सड़क से थोड़ी दूरी पर स्थित जंगल से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा है कि एंथोनी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
रविवार की रात से ही लापता था एंथोनी टोपनो
बता दें कि एंथोनी टोपनो रविवार की रात से ही लापता था. रविवार को शाम 7 बजे दो युवक आए और उससे कहा कि चलो हड़िया पीने चलते हैं. एंथोनी ने उनके साथ जाने से यह कहकर मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं हैं. दोनों युवकों ने कहा कि पैसे की चिंता न करो, हम तुम्हें हड़िया पिलाएंगे.
सोमवार से परिजनों ने शुरू की तलाश, मंगलवार को मिला शव
इसके बाद एंथोनी दोनों युवकों के साथ चला गया. देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो सोमवार से परिजनों ने तलाश शुरू की. मंगलवार (28 मई) को खोज-बीन के दौरान जराकेल गांव के पास जंगल में एंथोनी का शव मिला. उसके सिर पर टांगी और डंडे से हमले के निशान मिले हैं.
रनिया के थाना प्रभारी ने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार
एंथोनी के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. इसके बाद रनिया पुलिस शाम को शव थाने लाई. बुधवार (29 मई) को जब प्रभात खबर के पत्रकार घटना की जानकारी लेने के लिए थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों की तस्वीर लेने से उन्हें रोका और फोटो डिलीट करने का दबाव बनाया.
इसे भी पढ़ें
रांची: रनिया में अपर बाजार के रहने वाले ठेकेदार की हुई हत्या
झारखंड : खूंटी में चाचा ने की भतीजे की चाकू मारकर हत्या, गिरफ्तार