गुदड़ी थाना क्षेत्र की घटना को लेकर जिला पुलिस सतर्क
चाईबासा जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में उग्रवादियों के खिलाफ जारी ग्रामीणों के अभियान को लेकर खूंटी जिला पुलिस भी सतर्क है.
एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश प्रतिनिधि, खूंटी चाईबासा जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में उग्रवादियों के खिलाफ जारी ग्रामीणों के अभियान को लेकर खूंटी जिला पुलिस भी सतर्क है. इसे लेकर एसपी अमन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थाना प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर और एसडीपीओ को दिशा-निर्देश जारी किया है. एसपी ने आशंका व्यक्त किया है कि पड़ोसी जिले में ग्रामीणों के अभियान से बचने के लिए उग्रवादी सदस्य जिले के मुरहू, अड़की, रनिया सहित अन्य थाना क्षेत्र में भाग कर आ सकते हैं. ऐसे में अपने जिले में भी सेंदरा जैसी घटना होने की संभावना बन सकती है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी भ्रमणशील रहें. क्षेत्र के मुंडा-मानकी, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों से संपर्क बनाए रखें. एसपी ने कई कैडर पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया. अड़की थाना प्रभारी को पीएलएफआई सदस्य गोपाल पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. वहीं एसपी ने कहा कि चाईबासा जिले में अवैध माइनिंग वसूली को लेकर घटना हुई है. इसे देखते हुए जिले में भी अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर रोकथाम लगाने का निर्देश दिया. जिले में अफीम की खेती के संबंध में सूचना प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है. एसपी ने फरार नक्सलियों की कुर्की, जब्ती, इश्तेहार की कार्रवाई को मीडिया और ग्रामीणों के साथ साझा करने के लिए कहा है. वहीं खेल प्रतियोगिता आयोजित कर पुलिस को ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने, हाट-बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाके से सूचना संकलन, माओवादी, पीएलएफआई या अन्य अपराधिक गुटों द्वारा धमकी संबंधित सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है