प्रतिनिधि, खूंटी : खूंटी रायफल शूटिंग क्लब के तत्वावधान में शनिवार को हेल्थ क्लब परिसर में तीन दिवसीय द्वितीय खूंटी रायफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि बिरसा कॉलेज की प्राचार्य जे किड़ो ने विधिवत उदघाटन किया. उन्होंने भी शूटिंग क्लब में निशाना साधा. वहीं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. कहा कि खूंटी खेल की नर्सरी है. अन्य खेलों की तरह यहां से शूटिंग में भी खिलाड़ी देश-विदेश में अपना नाम रोशन करेंगे. बिरसा कॉलेज के खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता, डॉ सुधांशु शर्मा ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता के पहले दिन खूंटी, रांची, चतरा व लोहरदगा से 40 से अधिक शूटरों ने हिस्सा लिया. उनके बीच 10 मीटर राइफल, 10 मीटर पिस्टल, 10 मीटर ओपन साइट राइफल व 10 मीटर ओपन साइट पिस्टल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेताओं को सोमवार को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एसपी अमन कुमार व एसडीएम अनिकेत सचान समेत प्रतियोगिता के विभिन्न प्रायोजक उपस्थित रहेंगे. मौके पर एनआइएस कोच सह सचिव अनुज कुमार, रेंज ऑफिसर माणिक कुमार, राहुल यादव, रंजन कुमार, नीतीश कुमार, गोविंदा कुमार, विपुल जयसवाल, रूपेश कुमार, राहुल मिश्र, विशाल शर्मा, सुजल कुमार, विनोद श्रेया, अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में शूटर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है