Loading election data...

खूंटी की धरती खिलाड़ियों के लिए नर्सरी : नीलकंठ

खिलाड़ी मिलन समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:10 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : नीलू फैंस क्लब हॉकी, फुटबॉल और कबड्डी खेलने का क्लब नहीं है. इसका उद्देश्य समाज को बेहतर बनाना और समाज से कुरीतियों को दूर करना भी है. क्षेत्र के विकास को गति देना और खूंटी विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाना है. उक्त बातें खूंटी विधायक सह नीलू फैंस क्लब के संरक्षक नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को कचहरी मैदान में नीलू फैंस क्लब के द्वारा आयोजित खिलाड़ी मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. कहा कि खूंटी की धरती खिलाड़ियों की नर्सरी है. यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. कहा कि खूंटी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव तक सड़क, पुल व बिजली पहुंचायी है. हजारों तालाब खुदवाये. खूंटी विधानसभा क्षेत्र के लगातार विकास के लिए नीलू फैंस क्लब के जो उम्मीदवार होगा, उसे विधायक बनायें. कहा कि खूंटी विधानसभा क्षेत्र में 296 बूथ हैं. यहां 300 गांव से लोग आये हैं. हमसे कोई टकराने की हिम्मत नहीं करेगा. विधायक प्रतिनिधि कांशीनाथ महतो ने कहा कि खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा क्षेत्र के लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहते हैं. इस अवसर पर खेल आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. खूंटी विधानसभा क्षेत्र में छह जोन में प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कई नये टीमों ने भी नीलू फैंस क्लब की सदस्यता ग्रहण किये. मौके पर विनोद नाग, बिरसा धान, मदन गोप, कैलाश राम, कलिंदर राम, शिबू नाग, मंगा नाग, राजेश नाग, मुचिराय मुंडा, मागो मुंडा, देवानंद मुंडा, गोमेश्री पहान, दशाय मुंडा, सोतो मानकी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version