Loading election data...

मां की गोद हो गई सूनी, रांची का लकीमनी कच्छप खूंटी के रीमिक्स फॉल में डूबा

Khunti News: दोस्तों के साथ खूंटी के रीमिक्स फॉल घूमने गए माता-पिता की इकलौती संतान लकीमनी कच्छप की डूबने से मौत हो गई.

By Mithilesh Jha | September 21, 2024 10:57 AM
an image

Khunti News: खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के रीमिक्स फॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रांची के हेहल बांसटोली निवासी लकीमनी कच्छप (17, पिता-सुरेश कच्छप) के रूप में की गयी है. वह रांची के गोस्सनर कॉलेज में 12वीं का छात्र था.

चार दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने गया था लकीमनी कच्छप

लकीमनी अपने पिता की इकलौती संतान था. जानकारी के अनुसार, लकीमनी गुरुवार को अपने 4 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आया था. इसी क्रम में वह नदी में नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा

उसे डूबता देख दोनों दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे नहीं बचा सके. घटना की जानकारी मिलने के बाद मारंगहादा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकालवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया.

Also Read

Ranchi News: रीमिक्स फॉल में डूबने से कोकर के युवक की मौत, मारवाड़ी कॉलेज का था विद्यार्थी

झारखंड: रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान डूबने से गोस्सनर कॉलेज के 2 छात्रों की मौत, बाल-बाल बचे 2 छात्र

Jharkhand Trending Video

Exit mobile version