Table of Contents
Khunti Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024| अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित झारखंड की खूंटी विधानसभा सीट खूंटी जिले में आती है. इस क्षेत्र में कुल 223305 (2 लाख 23 हजार 305) मतदाता हैं. इनमें 108325 (1 लाख 8 हजार 325) पुरुष, 114979 (1 लाख 14 हजार 979) महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर हैं.
भाजपा का अभेद्य किला है खूंटी (एसटी) विधानसभा
खूंटी (एसटी) विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गढ़ कहा जाता है. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को कोई हरा नहीं पाया है. बीजेपी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा 25 साल से इस क्षेत्र के विधायक हैं.
2019 में नीलकंठ सिंह मुंडा लगातार 5वीं बार बने MLA
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खूंटी (एसटी) विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा विधायक चुने गए. उनको इस चुनाव में कुल 59,198 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सुशील पाहन रहे थे. उनको इस चुनाव में कुल 32,871 वोट मिले थे. झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहा था. उसकी उम्मीदवार दयामनी बारला को कुल 20,726 वोट मिले थे.
2014 में खूंटी विधानसभा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 2 महिला उम्मीदवार भी थी. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नीलकंठ सिंह मुंडा को सबसे अधिक 47,032 वोट मिले थे. झामुमो ने इस चुनाव में जिदान होरो को मैदान में उतारा था. उनको कुल 25,517 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी थी. उसकी उम्मीदवार पुष्पा सुरीन को कुल 17,544 वोट मिले थे.
2009 में फिर लोगों ने जताया बीजेपी पर भरोसा
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खूंटी विधानसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 12 पुरुष और एक महिला थी. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नीलकंठ सिंह मुंडा को इस चुनाव में कुल 32,067 वोट मिले थे. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मासी चरण मुंडा को कुल 31,631 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी रोशन कुमार सुरीन तीसरे स्थान पर थे. उनको 20,116 वोट मिले थे.
2005 में झारखंड के पहले चुनाव में बीजेपी रही नंबर वन
वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 12 पुरुष और 4 महिला उम्मीदवार थीं. इस चुनाव में लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया. नीलकंठ सिंह मुंडा को कुल 43,663 वोट मिले. कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे रोशन कुमार सुरीन दूसरे स्थान पर रहे थे. रोशन कुमार सुरीन को 27,963 वोट मिले थे. झारखंड पार्टी (जेकेपी) इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी. उसके उम्मीदवार एलिस्टर बोदरा को 11,240 वोट मिले थे.
Also Read
Jharkhand Election: 2019 के चुनाव में JMM ने BJP से छीनी थी 11 सीटें, 15 सीटों पर दोबारा मिली थी जीत
JLKM सुप्रीमो जयराम महतो इस विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव, पत्रकारों से बातचीत में कर दी बड़ी घोषणा