खूंटी के बाड़ी गांव में आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सायको थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने कांडे मुंडा ( 25 वर्ष) की तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया. सोमवार सुबह इसकी जानकारी पुलिस को हुई, तो मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2020 7:09 PM

खूंटी : सायको थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने कांडे मुंडा ( 25 वर्ष) की तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया. सोमवार सुबह इसकी जानकारी पुलिस को हुई, तो मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात 6-7 लोग घर में घुस आये और कांडे मुंडा को जबरन बाहर ले गये. इस दौरान पत्नी ने कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन अपराधियों ने उसे डरा-धमका कर भगा दिया. इसके बाद गांव से कुछ दूर ले जाकर तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया. इसके बाद अपराधी भाग निकले.

Also Read: झारखंड के 11,800 श्रमिक बॉर्डर पर देंगे योगदान, हेमंत सरकार ने दी मंजूरी, जानें पूरा मामला…

झारखंड के 11,800 श्रमिक बॉर्डर पर देंगे योगदान, हेमंत सरकार ने दी मंजूरी, जानें पूरा मामला…इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि यह नक्सली घटना नहीं लग रही है. हत्या के पीछे पुराना विवाद कारण हो सकता है. मार्च 2018 में मृतक के परिवार की एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. उनका जमीन विवाद भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि 2 आरोपियों के नाम सामने आये हैं. वे फरार हैं. उनके खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version