डीएवी नेशनल चैंपियनशिप में शिवानी कुमारी को मिला गोल्ड

जिले के दो शूटर्स ने शूटिंग में जिले का नाम रोशन किया. डीएवी स्कूल की छात्रा शिवानी कुमारी ने डीएवी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:13 PM

पिस्टल कंपीटिशन में राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगा कृष्णा गुप्ता

प्रतिनिधि, खूंटी. जिले के दो शूटर्स ने शूटिंग में जिले का नाम रोशन किया. डीएवी स्कूल की छात्रा शिवानी कुमारी ने डीएवी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल की है. छह माह की कड़ी मेहनत के बाद सफल हो पायी है. सफलता पर माता-पिता, स्कूल के शिक्षक ने हर्ष प्रकट किया है. वहीं, पिस्टल स्पर्धा में खूंटी जिले का खिलाड़ी कृष्णा गुप्ता 67वां नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेगा. पिस्टल स्पर्धा में नेशनल तक पहुंचने वाला कृष्णा पहला शूटर है. वह नयी दिल्ली में 13 दिसंबर से पांच जनवरी तक आयोजित होने वाले चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा. इससे पहले उसने तीन से 11 नवंबर तक तमिलनाडु में आयोजित ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग कंपीटिशन में बेहतर प्रदर्शन कर चयनित हुआ था. कृष्णा इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर चुका है. उसने आठवां इस्ट जोन शूटिंग कंपीटिशन राइफल पिस्टल आसनसोल का हिस्सा लिया था.

जुलाई में देवघर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेकर कृष्ण ने 10 मीटर एयर पिस्टल में यूथ कैटेगिरी में 358 अंक लेकर खूंटी के लिए पहला पदक जीता था. दोनों ही शूटर्स खूंटी राइफल शूटिंग क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं. कोच अनुज कुमार ने दोनों को शुभकामनायें दी है. उन्होंने कहा कि जिले में सभी खेल में स्पर्धाओं की कमी नहीं है. शूटिंग में सिर्फ थोड़ी सी मेहनत से कई खिलाड़ी उभर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version