राशन वितरण में अनियमितता के खिलाफ की गयी कार्रवाई प्रतिनिधि, खूंटी : जिला प्रशासन ने राशन वितरण में अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पीडीएस दुकान के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीओ दीपेश कुमारी ने जन वितरण प्रणाली दुकान, सीसी स्टोर (अनुज्ञप्ति संख्या KH-01/85) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जन वितरण प्रणाली दुकान संचालन में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि हुई. निरीक्षण के क्रम में दुकान का संचालन अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा करने, कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देने, चना दाल वितरण योजना के तहत गोदाम से उठाव के बावजूद वितरण नहीं करने, डीलर कमीशन की राशि व्यक्तिगत खाते में स्थानांतरित करने, समय पर दुकान नहीं खोलने, सभी कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण नहीं करने, भंडार व वितरण पंजी अद्यतन नहीं करने, वितरण पर्ची सभी कार्डधारियों को उपलब्ध नहीं करने जैसी बातें सामने आयी. जिसके पश्चात सीसी स्टोर को स्पष्टीकरण किया गया, परंतु सीसी स्टोर के प्रस्तुत स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. साथ ही झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2022 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए कालाबाजारी की मंशा से दुकान का संचालन किये जाने की पुष्टि हुई. इस आधार पर अनुज्ञप्ति संख्या KH-01/85 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. संबंधित सभी कार्डधारियों को अब महिला मंडल, सेरेंगडीह (अनुज्ञप्ति संख्या KH-40/2009) के साथ संबद्ध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है