जलछाजन की योजनाओं को आजीविका से जोड़ें

मुरहू प्रखंड में योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने जलछाजन योजना का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:49 PM

खूंटी. मुरहू प्रखंड में योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने जलछाजन योजना का निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रदान संस्था द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने टीसीबी, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, तालाब, अमृत सरोवर आदि का भौतिक निरीक्षण किया. कुड़ापूर्ति गांव में ग्रामीणों से कुसुमी लाह की खेती को बढ़ाने को कहा. उन्होंने बताया कि खूंटी में कटहल प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत की गयी है. किसान इसका लाभ उठायें. उन्होंने जलछाजन की योजनाओं को आजीविका से जोड़ने का निर्देश दिया. जिला तकनीकी विशेषज्ञ पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि मुरहू प्रखंड में जलछाजन के तहत 61 तालाब, 72 डोभा, 321 हेक्टेयर टीसीबी, 26 हेक्टेयर मेड़बंदी, 427 घन मीटर लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, छह मिट्टी बांध का निर्माण कराया जा चुका है. मौके पर प्रदान के विजय वीरू, राकेश कुमार, ओम प्रकाश सिंह, मनोहर टूटी, विजय यादव, विन्साय पाहन, जदुराई मुंडा व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version