22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: खूंटी में 148 संवेदनशील मतदान केंद्र, 13.26 लाख वोटर करेंगे 7 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

खूंटी में 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इसके लिए मतदानकर्मियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

Table of Contents

Lok Sabha Election 2024: खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 148 बूथ को संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है. लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदानकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. केंद्रों को क्रिटिकल और नन क्रिटिकल मतदान केंद्रों में विभाजित किया गया है.

खूंटी के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी सीआरपीएफ की तैनाती

खूंटी के उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया है कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 148 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं. इन क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इन केंद्रों पर वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था रहेगी.

सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था

खूंटी जिले के उपायुक्त ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी. मतदान केंद्र के अंदर और बाहर की सारी गतिविधियों की निरंतर रिकॉर्डिंग होती रहेगी. कंट्रोल रूम से इसकी निगरानी भी की जायेगी.

नहीं देख पाने वाले व्यक्ति के साथ जा सकते हैं एक व्यक्ति

मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. उनके लिए व्हील चेयर का इंतजाम किया गया है. रैंप भी बनाया गया है, ताकि उन्हें वोट करने के लिए जाने में कोई दिक्कत न हो. उपायुक्त ने कहा है कि जो लोग देख नहीं सकते, उनके साथ एक व्यक्ति को मतदान केंद्र तक जाने की सुविधा दी जायेगी. ब्रेल पोस्टल की भी व्यवस्था की जायेगी.

उपायुक्त को इस बार खूंटी में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

खूंटी के उपायुक्त ने कहा है कि वोटिंग के दिन अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया है. उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि मतदान को बाधित करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है.

मतदान को बाधित करने के किसी प्रयास पर होगी कार्रवाई : डीसी

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी गयी है. मतदान को बाधित करने के किसी प्रकार के प्रयास की सूचना पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव बाधित करने के प्रयास को विफल करने का निर्देश दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी निगरानी रखी जा रही है.

13 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान

ज्ञात हो कि खूंटी लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. इसके लिए खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर से खूंटी और तोरपा विधानसभा के मतदानकर्मियों को रवाना किया गया. मतदानकर्मी अपने-अपने क्लस्टर में रुकेंगे. सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

मतदान से पहले मतदानकर्मी करेंगे मॉक पोल

मतदान शुरू होने से पूर्व मॉक पोल होगा. उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने सभी मतदानकर्मियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने निर्भीक होकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने का निर्देश दिया. पत्रकारों को डीसी ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

13.26 लाख वोटर करेंगे 7 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

खूंटी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत 7 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के कालीचरण मुंडा और पत्थलगड़ी आंदोलन की नेता रहीं बबीता कच्छप चुनाव लड़ रहीं हैं. खूंटी लोकसभा सीट पर 13,26,138 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 6,50,539 पुरुष और 6,75,595 महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर के भी 4 वोटर खूंटी लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने के अधिकारी हैं. बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है.

1705 मतदान केंद्र पर लोग करेंगे वोट

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता कुल 1705 मतदान केंद्रों पर वोट करेंगे. इसमें 83 शहरी मतदान केंद्र हैं, जबकि 1622 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में आते हैं. इन सभी 1705 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. निर्वाचन आयोग ने बताया है कि 210 मतदान केंद्र का संचालन महिलाओं के हाथ में होगा, जबकि 2 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जिसके संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगजनों को सौंपी गई है. खूंटी के सभी बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी.

100 साल से अधिक उम्र के 105 वोटर हैं खूंटी लोकसभा सीट पर

खूंटी लोकसभा सीट पर 100 साल से अधिक उम्र के 105 वोटर हैं. इनमें 45 पुरुष और 60 महिलाएं हैं. इस सीट पर 1 एनआरआई वोटर मतदान करने के लिए पंजीकृत है. बता दें कि पहले चरण में 13 मई को सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) और पलामू (एससी) लोकसभा सीट पर 64.58 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

खूंटी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 7 उम्मीदवार

  1. अर्जुन मुंडा
  2. कालीचरण मुंडा
  3. बबीता कच्छप
  4. पास्टर संजय कुमार तिर्की
  5. बसंत कुमार लोंगा
  6. अर्पणा हंस
  7. सावित्री देवी

खूंटी (एसटी) लोकसभा सीट के किन विधानसभा क्षेत्रों के लोग करेंगे मतदान

  1. खरसावां
  2. तमाड़
  3. तोरपा
  4. खूंटी
  5. सिमडेगा
  6. कोलेबिरा

Also Read

Lok Sabha Chunav: झारखंड में सबसे पहले कहां होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां जानें डिटेल

Lok Sabha Chunav: झारखंड में I.N.D.I.A. गठबंधन की कैसी है तस्वीर

लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को झारखंड में झटका, राधाकृष्ण किशोर का राजद से इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात

Exclusive: झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों में काला धन के प्रवाह का डर, चुनाव आयोग ने माना एक्सपेंडिचर सेंसिटिव

Proxy Voters: झारखंड में कोई नहीं बनाता है प्रॉक्सी वोटर, जानिए कैसे परिजन भी दे सकते हैं आपके बदले वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें