19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खूंटी में हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, बोले-ऐसे भी सीएम रहे हैं जो आज सरकारी मेहमान हैं

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खूंटी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे भी सीएम रहे हैं जो आज सरकारी मेहमान हैं. वे अर्जुन मुंडा के नामांकन के मौके पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

खूंटी से लौट कर सतीश कुमार व प्रवीण मुंडा : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि खूंटी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि व कर्मभूमि रही है. उनके योगदान से यहां का बच्चा-बच्चा परिचित है, लेकिन देश की आजादी के बाद किसी ने भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान दिया है, तो वह भाजपा है. पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू पहुंच कर सम्मान दिया. श्री सिंह मंगलवार को खूंटी के पतरा मैदान में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

किसी बीजेपी सीएम पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाया. राज्य गठन के बाद से यहां भाजपा के तीन मुख्यमंत्री बने, लेकिन किसी पर कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. इन्होंने यहां की मिट्टी में झारखंड को ढालने का काम किया. श्री सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां एक ऐसे भी मुख्यमंत्री रहे जो भ्रष्टाचार की वजह से आज सरकारी मेहमान हैं. इनके कार्यकाल में देश में पहली बार सुनने को मिला कि कोई मुख्यमंत्री डेढ़ दिनों तक लापता रहा.

देश व समाज बनाने के लिए राजनीति करती है भाजपा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा देश व समाज बनाने के लिए राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की राजनीति अपने परिवार व पैसा बनाने के लिए होती है. उन्होंने कहा कि आप अर्जुन मुंडा को रिकॉर्ड तीन लाख मतों से जीतायें, मैं जनता का अभिवादन करने खुद आऊंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. ऐसे तपस्वी पुरुष को हमें फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पहले दुनिया में कोई भी भारत को आंख दिखा देता था. भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लेता था.

ALSO READ: खूंटी में बोले राजनाथ सिंह, PM मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 22,500 छात्रों को सुरक्षित लाया भारत

ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024: अर्जुन मुंडा, जोबा माझी व कालीचरण मुंडा ने किया नामांकन, रोड शो व सभाओं से दिग्गजों ने दिखायी ताकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें