14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने का लिया संकल्प

महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने का लिया संकल्प

इंडिया गठबंधन का लोकसभा स्तरीय बैठक

खूंटी.

इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के आवास में मंगलवार को जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के विधायक, जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्षों ने विगत चुनाव में हुए चूक को ठीक करने को लेकर विचार-विमर्श किया. उन्होंने 2024 के संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर रणनीति बनायी गयी. सभी ने चुनाव में जीत का संकल्प लिया. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि खूंटी में हम काफी मजबूत स्थिति में हैं. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और हम निश्चित ही जीत हासिल करेंगे. झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव भूल कर चुनाव में जीत सुनिश्चित करने में जुट जायें. कहा गया कि 2024 में अगर देश में भाजपा की सरकार बनी तो संविधान को बदल दिया जायेगा. महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि सभी मिलकर जीत हासिल करेंगे. बैठक में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गगरई, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने भी अपनी बातें कही. सभी ने लोस चुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया. मौके पर सिमडेगा जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, खरसावां जिलाध्यक्ष अंबुज पांडेय, झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, मसीह गुड़िया, सनिका बोदरा, गुलशन मुंडू, नइमुद्दीन खां, हेलन होरो, सुदीप गुड़िया, अरुण संगा, रविकांत मिश्रा, मदन मिश्रा, वेदप्रकाश मिश्रा, शाहिद, शमी आलम, छोटराय किस्कू सहित कांग्रेस और झामुमो के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें