झारखंड में सभी 14 सीटों पर खिलेगा कमल
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान ने शनिवार को तोरपा में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 9:52 PM
तोरपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान ने शनिवार को तोरपा में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए झारखंड के सभी 14 सीटों पर विजय हासिल करेगी. केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां और झारखंड में भाजपा के शासन काल में हुए विकास कार्यों को लेकर भाजपा चुनाव मैदान में उतरी है. मोदी की गांरटी कभी फेल नहीं होती है. केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को सही साबित करते हुए योजनायें चलायी है. उसका लाभ देश के मुसलमानो सहित सभी समुदाय को मिल रहा है. खान ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का निर्माण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुआ. उन्होंने लोकसभा चुनाव में मुसलमान और ईसाइयों के भाजपा के पक्ष में मतदान करने की उम्मीद जतायी. कहा कि जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ने खूंटी के विकास में काफी योगदान दिया है. उनके तोरपा पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कलीम खान ने अंगवस्त्र देकर व लोकसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा प्रभारी अरूणचंद्र गुप्ता का स्वागत किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल, विनोद भगत, शशांक शेखर राय, भागीरथ राय, विपिन सिंह आदि मौजूद थे.