खूंटी. वर्ष 1924 में बेलगाम में कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी के अध्यक्ष नियुक्त होने के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सद्भावना कार्यक्रम आयोजित किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अगुवाई में पदयात्रा निकालकर दतिया पहुंचे. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया. कार्यक्रम प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि महात्मा गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी अपनी चरम सीमा पर थी. तब के कार्यकर्ताओं में जोश उमंग की कमी नहीं थी. अभी भी नहीं है पर उस समय की स्थिति भारत को आजादी दिलाने कि थी जो महात्मा गांधी ने अध्यक्ष बन कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया था. इस अवसर पर सभी ने महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, प्रदेश सहकारिता के महासचिव नइमुद्दीन खां, विल्सन तोपनो, रविकांत मिश्रा, जेम्स तोपनो, जुलीयूस कंडुलना, पीटर मुंडू, हेरमन सोय, शांता खाखा, हेलेन होरो, ईंदुअन्ना हस्सा, अनिता नाग, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, जुनैद खान, फिरोज आलम, सुनीता गोप, पौलुस पुर्ती, अनमोल होरो, सयूंम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है