मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर सबों को करें जागरूक

विधिक जागरूकता शिविर में डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी कानून की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:07 PM

प्रतिनिधि, तोरपा : झालसा रांची के निर्देश पर खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकेश कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी ने शुक्रवार को तोरपा स्थित श्रीहरि हाई स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर में डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने डालसा के कार्यों की चर्चा की. कहा कि डालसा समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों को निःशुल्क सक्षम कानूनी सहायता व कानूनी सेवाएं प्रदान करता है. इसके माध्यम से समय-समय पर देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों और महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने शिविर में नशे के कारण समाज में पड़ रहे दुष्प्रभावों पर चर्चा की. कहा कि नशापान के कारण लोगों को आर्थिक, समाजिक, शारीरिक, मानसिक रूप से परेशानियां उठानी पड़ती हैं. हम सबको अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना होगा. ताकि मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से बचा जा सके. कहा कि मादक पदार्थों की खरीद बिक्री गैरकानूनी है. नशीले पदार्थ जैसे अफीम, गांजा की गैर कानूनी तरीके से खेती दंडनीय अपराध है. इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान है. समाज को नशा मुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेवारी है. पैनल एडवोकेट मदन मोहन राम ने कहा कि कानून के बारे में प्रत्येक बच्चों को इसकी जानकारी रखनी चाहिए. काडेप्थ संस्था की प्रीतिवंती ने कहा कि नशा का सेवन करने से अपराध का जन्म होता है. सीनी के कुमार सौरभ ने नशे का सेवन से अपने आप को कैसे बचायें और आने वाले दिन में इससे कैसे बचे रहें, के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. मौके पर विद्यार्थियों ने नशापान नहीं करने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version