पल्स पोलियो अभियान को सफल बनायें
जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश
प्रतिनिधि, खूंटी : जिले में 25 से 27 अगस्त तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त लोकेश मिश्र ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधि ने प्रेजेंटेशन देकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो के तहत पोलियो बूथ का आयोजन करने व घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य चिह्नित स्थानों पर 25 अगस्त को बूथ का आयोजन कर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी. इसके अलावे 26 व 27 अगस्त को स्वास्थ्य सहिया व सेविका द्वारा घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी. उपायुक्त ने सिविल सर्जन व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो के तहत पोलियो ड्राॅप पिलाना सुनिश्चित करें. मौके पर एसडीओ अनिकेत सचान, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरुपा पॉल चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है