मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनायें

राजनीतिक दलों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:39 PM

प्रतिनिधि, खूंटी मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संचालन को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिनांक एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ मतदान केंद्र स्थानांतरण के विषय में चर्चा की. किसी भी प्रकार की आपत्ति या मतदान केंद्र की दूरी अधिक होने से संबंधित जानकारी ली. राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की भी अपील की. उपायुक्त ने कहा कि बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाता सूची और भी प्रभावी ढंग से तैयार किया जा सकेगा. बैठक में फॉर्म आठ के माध्यम से पुराने वोटर आइडी को रिप्लेस कर नये वोटर आइडी कार्ड बनवाने को लेकर भी चर्चा की गयी. बीएलओ द्वारा किये जा रहे घर-घर सत्यापन के दौरान मृत मतदाता के नाम को हटाने में सभी से सहयोग करने की अपील की. उपायुक्त ने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर साझा करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version