Loading election data...

योग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनायें : डीसी

योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:40 AM

खूंटी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर लोगों ने योगाभ्यास किया. योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. बिरसा कॉलेज हॉकी स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा योग दिवस मनाया गया. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया. इस अवसर पर उनकी अगुवाई में बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्य लोगों ने योग का अभ्यास किया. योग प्रशिक्षक उपेंद्र नारायण सिंह और नमित नाग ने विभिन्न प्रकार के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया. कार्यक्रम में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग बेहद आवश्यक है. योग से न सिर्फ स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. प्राणायाम व अन्य योगासन के माध्यम से नाक, गला आदि को पूर्णतया स्वच्छ रख सकते हैं. उन्होंने सभी को योग करने को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की अपील की. मौके पर एसपी अमन कुमार, एसडीओ अनिकेत सचान, सीआरपीएफ कमांडेंट, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version