Mangal Munda News|खूंटी, चंदन कुमार : भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का शव उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. उनका अंतिम संस्कार भगवान बिरसा के पैतृक गांव उलिहातू में ही होगा. जैसे ही मंगल मुंडा का शव रांची से खूंटी के उलीहातू पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
उलीहातू गांव में मंगल मुंडा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मंगल मुंडा को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग नके घर पहुंचने लगे. मंगल मुंडा के पिता सुखराम मुंडा, मां लखिमनी देवी, चाचा बुधराम मुंडा और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया है कि गांव में आदिवासी परंपरा के अनुसार शुक्रवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
25 नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे मंगल मुंडा
मंगल मुंडा 25 नवंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए खूंटी से रांची भेजा गया था. रांची के रिम्स में उनका इलाज शुरू हुआ, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. मंगल मुंडा (45) को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए थे.
मंगल मुंडा को देखने रिम्स गए थे हेमंत सोरेन-कल्पना सोरेन
मंगल मुंडा से मिलने के लिए हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रिम्स पहुंचे थे. डॉक्टरों और परिजनों से उनका हालचाल जाना था. इसके बाद डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन से कहा था कि भगवान बिरसा मुंडा के वंशज को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. इसके बाद उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का गठन हुआ था.
28 नवंबर की देर रात 12:30 बजे मंगल मुंडा ने ली अंतिम सांस
डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थी. सिर में गंभीर चोट की वजह से वह रिकवरी नहीं कर पाए और गुरुवार की देर रात 12:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मंगल मुंडा के छोटे भाई ने शुक्रवार को फेसबुक पर अपने बड़े भाई के निधन की सूचना साझा की. इसके बाद से ही आदिवासी समाज में शोक की लहर दौड़ गई.
पीएम, सीएम ने दी मंगल मुंडा को श्रद्धांजलि
मंगल मुंडा के निधन की खबर पाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रिम्स पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर मंगल मुंडा को श्रद्धांजलि दी. उलीहातू गांव में भी मंगल मुंडा को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है.
Also Read
Mangal Munda Death: भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा नहीं रहे, रिम्स में हुई मौत
Road Accident: अघोर आश्रम के गार्ड की दुर्घटना में मौत, एंबुलेंस में शव रखकर रोड जाम
पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात