विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक
विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
कर्रा. प्रखंड के मिशन मोड़ बगीचा में रविवार को नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर जिता मिंज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पारित प्रस्ताव में वर्णित जन अधिकार के प्रति जागरूकता लाये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं विश्व आदिवासी दिवस पर सभी गांव के लोग अपने-अपने खोड़हा मंडली के साथ हाई स्कूल मैदान एकत्रित होंगे. जहां विश्व आदिवासी दिवस के लिए चयनित प्रखंड संचालन समिति द्वारा सभी ग्राम प्रधान, पड़हा राजा, मानकी, पहान, सामाजिक अगुवा व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को सम्मानित किया जायेगा. जिसके बाद सभी लोग अपने-अपने खोड़हा मंडली के लोग गाजे-बाजे के साथ परंपरागत लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. वहीं जुलूस के रूप में कर्रा मस्जिद चौक से थाना चौक होते हुए ब्लॉक कैंपस पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिसके बाद फिर से जुलूस कर्रा चौक डाकघर मिशन बगीचा होते हुए पोस्टऑफिस रोड से हाई स्कूल मैदान पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो जायेगी. विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने को लेकर प्रखंड संचालन समिति में जय मंगल मुंडा, जिता मुंडा, शिबू होरो, विमल होरो, जोसेफ होरो, सुशील तोपनो, बिरसा संगा, दुखिया संगा, प्रेम होरो, जोसेफ हेरेंज का चुनाव किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है