राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
सभी राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंट की सूची शीघ्र उपलब्ध करायें : डीसी
प्रतिनिधि, खूंटी समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय से संबंधित दर निर्धारण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इसमें बाजार से प्राप्त कोटेशन, होटल बिल, टेंट का बिल, प्रचार सामग्री, न्यूनतम मजदूरी दर आदि के आधार पर विभिन्न सामग्री के दर निर्धारण से संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेंट की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप) का वितरण नाम-निर्देशन की अंतिम तिथि से प्रारंभ किया जाना है. मतदान की तिथि से कम से कम पांच दिन पूर्व वितरण का कार्य संपन्न किया जाना है. उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से वितरण के लिए तैयार किया गया शेड्यूल जिसकी प्रति राजनीतिक दलों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के पश्चात बीएलओ द्वारा अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत सूची अल्फाबेटिकली तैयार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है