22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोरपा थाना में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा और तिलकूट का भोज

तोरपा थाना में शांति समिति के सदस्यों के साथ मकर संक्रांति मनायी गयी. पुलिस ने मकर संक्रांति के अवसर पर सप्रेम मिलन समारोह का आयोजन थाना परिसर में किया.

थाना प्रभारी ने लोगों से अफीम की खेती नहीं करने को लेकर किया जागरूक

तोरपा. तोरपा थाना में शांति समिति के सदस्यों के साथ मकर संक्रांति मनायी गयी. पुलिस ने मकर संक्रांति के अवसर पर सप्रेम मिलन समारोह का आयोजन थाना परिसर में किया. लोगों ने दही, चूड़ा और तिलकुट के भोज का आनंद लिया. थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेमब्रम ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपील की कि लोग अफीम की खेती से दूर रहें. यदि कहीं खेती की सूचना मिले तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि खेती होने पर वहां के ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अगर कहीं अफीम की खेती की गयी है तो स्वयं नष्ट कर दें, ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. अगर पुलिस जाकर नष्ट करती है तो केस कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक करें. किसी को डायन कहना या डायन साबित करना अपराध है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है.

थाना प्रभारी ने दोपहिया वहां चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने को कहा. मौके पर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष अमृत हेमरोम, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, संतोष जायसवाल, कैसर खान, पूर्व उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, दीपक तिग्गा, मुखिया जॉन तोपनो, बिनीता नाग, शिशिर तोपनो, अनास्तासिया आईंद, विमला डोडराय, प्रतिमा तिरु, बुधराम कंडुलना, सरोज तोपनो, राजू साहू, नीरज जायसवाल, संजय यादव, एमपी सिंह, प्रदीप भगत, विश गुड़िया, मार्शल मुंडू, अख्तर अहमद, मनीर अंसारी, राधेश्याम भगत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें