पर्यटन मंत्री से मिले विधायक व जिलाध्यक्ष
विधायक सुदीप गुड़िया व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद शुक्रवार को झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने को लेकर चर्चा की.
प्रतिनिधि, तोरपा. विधायक सुदीप गुड़िया व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद शुक्रवार को झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने को लेकर चर्चा की. उन्होंने मंत्री को बताया कि जिले में पेरवांघाघ, पंडिपुरिंग, पंचघाघ, रानी फॉल, रिमिक्स फॉल, लटरजंग, उलूंग आदि कई पर्यटक स्थल हैं. उक्त स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हैं. यहां पर सालों भर पर्यटकों का आना-जाना होता है. उन्होंने मांग की कि इन पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए विस्तृत योजना बनायी जाये. उन्होंने इन स्थलों को सुविधायुक्त बनाने की मांग की. विधायक ने बानो प्रखंड के डाडिंग दा जलप्रपात को भी विकसित करने की मांग मंत्री से की. उन्होंने बताया कि यह जगह बानो प्रखंड में आता है. यह स्थल अभी गुमनामी में है. यहां भी काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. उन्होंने मंत्री को पेरवांघाघ तथा पंडिपुरिंग आने का निमंत्रण दिया. मंत्री श्री सोनू ने उन्हें जल्द पेरवांघाघ तथा पंडिपुरिंग आने का आश्वासन दिया. इसके पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष ने मंत्री सुदिव्य सोनू का बुके देकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है