विधायक ने हाथी प्रभावित क्षेत्र में पटाखे बांटे
विधायक रामसूर्या मुंडा ने जंगली हाथी से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पटाखाें का वितरण किया.
प्रतिनिधि, खूंटी : विधायक रामसूर्या मुंडा ने जंगली हाथी से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पटाखाें का वितरण किया. विधायक ने जुरदाग नवाटोली, घोरपिंडा, मेरले आदि गांव का दौरा कर जंगली हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का जायजा लिया. कहा कि प्रशासन से मिल कर इस समस्या के समाधान की दिशा में कार्रवाई की मांग करेंगे. इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह, नोतरोत पूर्ति, जोनसन होरो, वन विभाग के अनिल मांझी, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
जंगली हाथी ने फसल को नुकसान पहुंचाया :
जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाकर जुरदाग नावाटोली के हरिनाथ भोक्ता तथा मार्शल तोपनो के खलिहान में रखे धान, पुर्गुण तोपनो का फ्रेंचबीन, बाहलेन होरो का आलू तथा अमृत होरो के बारी में लगे गोभी का खा गये तथा रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथियों ने घोरपिंडा के आशिक होरो तथा विजय होरो का धान, मेरले गांव के लोदो मुंडा तथा पतरू मुंडा का धान और ज्योतिष हेरेंज के माडुआ को खा गये तथा छींट कर बर्बाद कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है