मोदी जी ने जो कहा उसे पूरा किया : कड़िया

तोरपा विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय के उदघाटन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:31 PM

तोरपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसा निष्ठावान दूसरा कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ. उन्होंने चुनाव घोषणा पत्र में लोगों से जो वादा किया उसे पूरा किया. यह बातें पद्म भूषण व लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर कड़िया मुंडा ने शुक्रवार को तोरपा में भाजपा के विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं से कही. उन्होंने कहा कि मोदी जी का एकमात्र उद्देश्य देश को शक्तिशाली व आत्मनिर्भर बनाना है. कॉंंग्रेस के 70 साल के शासन काल में देश पीछे चला गया. पहले कर्ज लेकर देश का काम चलता था. आज हमारा देश दूसरे देशो को कर्ज देने की स्थिति में है. विकास के लिए देश में पैसाें की कोई कमी नहीं है. कहा कि यह चुनाव देश की दिशा व दशा बदलने वाला चुनाव है. मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो देश और आगे जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि तन व मन से चुनाव कार्य में लग जायें. खूंटी के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को विजयी बनाकर मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्यकर्ता जुट जायें. विधानसभा प्रभारी अरुण चंद्र गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल, विधानसभा संयोजक शशांक राय, विनोद भगत, कामेश्वर सिंह, गोविंद सिंह, निखिल कंडुलना, पूरेन्द्र मांझी, रामध्यान सिंह, तुलसी भगत, कलीम खान, कृपासिंधु बेहरा, बिनोद धान, नीरज पाढ़ी, नीरज जायसवाल, सुनीता, संतोषी तोपनो, जूनिका गुड़िया, भोला गुप्ता, नारायण साहू, अजीत तोपनो, शिव अवतार सिंह, कृष्णा भगत, सुबोध गुप्ता, रेड़ा मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version