पांच महीने बाद युवक की हत्या का खुलासा

1500 रुपये नहीं लौटाने पर हुई थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:01 PM

खूंटी. खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा के पास 25 मार्च 2024 को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. जिसकी पहचान अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव निवासी मंगल सोय उर्फ एतवा सोय (21) के रूप में की गयी थी. उसकी हत्या धारदार हथियार से की गयी थी. पुलिस ने हत्याकांड के पांच महीने बाद खुलासा की है. हत्या के आरोप में खूंटी पुलिस ने अड़की पुलिस के सहयोग से दो आरोपी अड़की थाना क्षेत्र के रायटोड़ांग निवासी कृष्णा स्वांसी और बंदीडीह निवासी एतवा मुंडा को गिरफ्तार की है. एसडीपीओ वरुण रजक ने शुक्रवार को थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर मंगल सोय उर्फ एतवा सोय की हत्या की जानकारी दी. उन्होने बताया कि युवक की हत्या महज 1500 रुपये नहीं लौटाने के बाद की गयी. आरोपियों ने मंगल सोय को 1500 रुपये उधारी दी थी. उधार के पैसे को वापस मांगने पर नहीं दिये जाने पर आरोपियों तलवार से वार कर युवक की हत्या कर दी. हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी कृष्णा स्वांसी की निशानदेही पर तलवार बरामद कर ली है. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार मार्डी, सीतराम डांगी, बीरबल करमाली, नितेश कुमार गुप्ता, अगस्टीन लुगून और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version