राष्ट्रीय लोक अदालत में 5336 मामले का निष्पादन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:35 PM

कुल 11 करोड़ 30 लाख आठ अजार 298 रुपये का सेटलमेंट

प्रतिनिधि, खूंटी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार ने उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि यह वर्ष का तृतीय और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत है. लोक अदालत में लंबित वादों के दोनों पक्षों की जीत होती है. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का सक्षम और सुलभ माध्यम है. इसमें लोग सुलहनीय अपने मामले का निष्पादन करते हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5336 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं कुल 11 करोड़ 30 लाख आठ अजार 298 रुपये का सेटलमेंट किया गया. निष्पादित मामले में कुल 786 मामले न्यायालय में लंबित मामले शामिल हैं. लोक अदालत में दीवानी व फौजदारी न्यायालय के सभी सुलहनीय प्रकृति के मामले, बैंक ऋण, मोटरयान दुर्घटना, नगर पंचायत, परिवहन विभाग, वन विभाग व उत्पाद विभागों के मामले, बिजली संबंधित मामले सामने आये. लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए कुल पांच बेंच का गठन किया गया था. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. वहीं, इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों ने जिले के जांच अधिकारियों को एनडीपीएस, पॉक्सो और एमएसीटी के संबंध में प्रशिक्षण दिया.

पांच बेंच में शामिल थे कई न्यायाधीश

प्रथम बैंच में अपर जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक एवं शशि कला कुमारी, द्वितीय बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता मदन मोहन राम एवं कविता कुमारी, तृतीय बैंच में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, अधिवक्ता आशीष कुमार एवं सुमित कुमार कश्यप, चतुर्थ बेंच में अस्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी रजक एवं रूबी कुमारी, पंचम बैंच में उपभोक्ता फोरम की अध्यक्षा रीता मिश्रा, सदस्य सुरेश कुमार राय और राधा रानी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version