निक्की व सलीमा आज पहुंचेंगी खूंटी, शहरवासी करेंगे स्वागत

झारखंड की दो हॉकी खिलाड़ी खूंटी की निक्की प्रधान व सिमडेगा की सलीमा टेटे मंगलवार को खूंटी पहुंचेगीं. दोनों का शहर में भव्य स्वागत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 12:56 PM

ओलिंपिक में हिस्सा लेकर लौटीं झारखंड की दो हॉकी खिलाड़ी खूंटी की निक्की प्रधान व सिमडेगा की सलीमा टेटे मंगलवार को खूंटी पहुंचेगीं. दोनों का शहर में भव्य स्वागत किया जायेगा. सबसे पहले दोनों बेटियों का रांची-खूंटी मार्ग पर हुटार चौक में स्वागत किया जायेगा. इसके बाद मिश्राटोली में पेट्रोल पंप के पास ढोल-नगाड़ा व फूल-माला से उनका स्वागत होगा.

वहां से उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल तक शोभायात्रा निकालकर अभिवादन किया जायेगा. वहीं हेल्थ क्लब में भी दोनों खिलाड़ियों का स्वागत होगा. जहां जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान पूरे शहर में विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार लगाये जायेंगे. शोभायात्रा के दौरान खिलाड़ी बिरसा कॉलेज परिसर भी जायेंगी. जहां वे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. स्वागत समारोह में जिला हॉकी संघ के साथ-साथ सभी खेल संघ, जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्थाएं, चेंबर ऑफ कॉमर्स, निजी संस्थान, अंजुमन इस्लामिया सहित आम लोग शामिल रहेंगे.

स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को स्थानीय परिसदन भवन में खेल संगठनों व संस्थाओं की बैठक बिरसा कॉलेज की प्राचार्य प्रो जे किड़ो की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि निक्की प्रधान व सलीमा टेटे मंगलवार को खूंटी आ रही हैं. उनका स्वागत करने का मौका मिलेगा. यह एक ऐतिहासिक दिन होगा. सभी खेल समितियां व अन्य लोग मिलकर उनके स्वागत समारोह को सफल बनायें.

आगे भी इस तरह के आयोजन किये जायें. बैठक में स्वागत समारोह की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गयी. मौके पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष अशोक भगत, वरीय उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, मदन मोहन मिश्र, दशरथ महतो, परमानंद कुमार, राजकुमार गुप्ता, देवा हस्सा, सुनील नायक, नामनज सोय मुरूम, बसंत कुमार, मो शोएब आलम, मो निजाम आलम, मो विक्की सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version