12 दिनों में पीएलएफआइ के नौ सदस्य गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जिला पुलिस ने पीएलएफआइ को बड़ी चोट दी है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 6:11 PM
खूंटी
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जिला पुलिस ने पीएलएफआइ को बड़ी चोट दी है. पिछले 12 दिनों के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र से पीएलएफआइ के नौ सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें एरिया कमांडर भी शामिल है. इसके तहत चार अप्रैल को मुरहू थाना क्षेत्र से शंकर गोप, अजीत स्वांसी उर्फ मुन्ना स्वांसी और सुनील नायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनके पास से पुलिस ने एक कट्टा, पांच गोली, मोबाइल, नकद सहित अन्य सामान बरामद की थी. अड़की थाना क्षेत्र से नौ अप्रैल को पीएलएफआइ के सामू मुंडा और बोयर सिंह पूर्ति को पिस्टल, गोली और नकद सहित गिरफ्तार कर जेल भेजी है. 12 अप्रैल को खूंटी थाना क्षेत्र से बिरसा भेंगरा को एक देसी पिस्टल और मोबाइल के साथ गिरफ्तार की. वहीं 13 अप्रैल को कर्रा थाना क्षेत्र से जुलियन तोपनो को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके अलावा 16 अप्रैल को रनिया थाना क्षेत्र के जलमंदी और गजना के बीच जंगल से पीएलएफआइ के एरिया कमांडर हर्षित गुड़िया उर्फ बोयदा पहान और पीएलएफआइ सदस्य प्रकाश प्रमाणिक को गिरफ्तार की जेल भेज दी.