पानी की समस्या से निबटने के लिए नपं ने शुरू की तैयारी
शहर के कई हिस्सों में गर्मी में कुआं और चापाकल सूख जाते हैं. ऐ
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 5:53 PM
खूंटी
गर्मी के मौसम आते ही पानी के संकट का डर सताने लगा है. शहर के कई हिस्सों में गर्मी में कुआं और चापाकल सूख जाते हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं शहरी जलापूर्ति के लिए तजना नदी में बने बीयर में भी पानी सूख जाता है. ऐसे में अधिक परेशानी उत्पन्न होती है. गर्मी में पानी की समस्या से निबटने के लिए नगर पंचायत तैयारी कर रही है. गर्मी से पूर्व ही शहर के सोलर जलमीनार और चापाकल को ठीक करा लिया गया है. वहीं ड्राई जोन को चिह्नित किया गया है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए नगर पंचायत ने कंट्रोल रूम बनाया है. वहीं सभी वार्ड में सुपरवाइजर को टैग किया गया है. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने कहा कि शहर में लोगों को पानी की समस्या नहीं होने दी जायेगी. लोग नगर पंचायत से संपर्क कर सकते हैं. जहां जरूरत होगी वहां टैंकर से जलापूर्ति की जायेगी. नगर पंचायत के पास वर्तमान में छह पानी टैंकर हैं. दो और टैंकर मंगाया जा रहा है. ड्राई जोन में नियमित रूप से जलापूर्ति होगी. उन्होंने बताया कि शहर में अवैध रूप से होनेवाले डीप बोरिंग के खिलाफ भी अभियान चलाया जायेगा.
एक अतिरिक्त बीयर बनाने की है योजना
नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने बताया कि नयी शहरी जलापूर्ति योजना के तहत ट्रायल किया जा रहा है. वर्तमान में जो बीयर है, वह काफी नहीं है. इसे देखते हुए शहरी जलापूर्ति योजना के लिए एक और बीयर बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए कंसलटेंट की तलाश की जा रही है.