मतों की गिनती के लिए अफसरों को सौंपी जिम्मेवारी
उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान की मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है. उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मतगणना को लेकर तैयारी की समीक्षा करते हुए विचार-विमर्श किया. श्री मिश्र ने संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी. कहा कि चार जून को सुबह छह बजे ट्रेजरी का स्ट्रांग रूम और सात बजे बिरसा कॉलेज स्थित बज्रगृह को मतगणना के लिए खोला जायेगा. उन्होंने सभी को मतगणना सुचारू रूप से संपन्न करने को लेकर दिशा-निर्देश दिये. मतगणना केंद्र का लिया जायजा : उपायुक्त लोकेश मिश्र ने शुक्रवार को बिरसा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का दौरा किया. उन्होंने मतगणना केंद्र में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकारियों व कार्य एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मतगणना केंद्र की सारी व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बिरसा काॅलेज स्थित बज्रगृह का प्रवेश द्वार का ताला खोलवाकर उसके सील का अवलोकन किया. प्रतिनिधियों ने बज्रगृह में लगाये गये ताला और सील पर संतुष्टि व्यक्त की. मौके पर उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मतगणना के लिए लगाये जायेंगे 150 टेबल : खूंटी. लोकसभा चुनाव की मतगणना बिरसा कॉलेज परिसर में होगी. मतगणना में अलग-अलग टेबल लगाये जायेंगे. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए कुल 30 टेबल लगाये जायेंगे. वहीं विधानसभा वार 20-20 टेबल की व्यवस्था रहेगी. इस तरह छह विधानसभा और पोस्टल बैलेट को मिलाकर कुल 150 टेबल लगाये जायेंगे. मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी. जिसमें सुबह आठ बजे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद 8ः30 बजे से सामान्य मतों की गिनती की जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान दी. उन्होंने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को मतगणना के लिए नियुक्त किये जाने वले मतगणना एजेंट का संपूर्ण ब्योरा भरकर फोटो के साथ निर्वाचन शाखा में 28 मई तक जमा करने का निर्देश दिया है. जिससे उन्हें आइडी कार्ड निर्गत किया जा सके. उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में मतगणना एजेंट मोबाइल व पानी का बोतल लेकर नहीं जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है