16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों में तेजी लायें अफसर

विधायक विकास कुमार मुंडा ने समीक्षा बैठक में अफसरों को दिये निर्देश

प्रतिनिधि, बुंडू : विधायक विकास कुमार मुंडा ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें एनएचएआइ के अंतर्गत टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर खराब लाइटों की मरम्मत, बुंडू नगर में नये सीसीटीवी कैमरा लगाने, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था, बस स्टैंड का विकास सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही बुंडू में निजी डॉक्टरों द्वारा संचालित क्लीनिक और दवा दुकानों के साथ समन्वय कर सप्ताह में पाली अनुसार रात्रि सेवा मरीज के लिए आवश्यक रूप से व्यवस्था करने पर जोर दिया. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी रांची को प्लस टू विद्यालयों और महाविद्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया. एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों को चुनाव आचार संहिता के कारण रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र प्रगति पर लाने को कहा. नगर क्षेत्र में अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा और जनता से जुड़े हर मुद्दे को प्राथमिकता के साथ निपटाया जायेगा. बैठक में एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा, एसडीपीओ ओम प्रकाश, डीटीओ रांची, एलआरडीसी छवि बरला, सीओ हंस हेंब्रम, तमाड़ सीओ, बीडीओ सावित्री कुमारी, नपं प्रशासक शुभम पोद्दार, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें