पदाधिकारियों ने उपकारा में भेदभावपूर्ण प्रावधान की जांच की

खूंटी उपकारा का मंगलवार को पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसमें प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसीकेस कुमार, डीसी लोकेश मिश्र शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:41 PM

प्रतिनिधि, खूंटी

खूंटी उपकारा का मंगलवार को पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसमें प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसीकेस कुमार, डीसी लोकेश मिश्र, एसपी अमन कुमार, डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर, प्रभारी कारा अधीक्षक अनुराधा कुमारी और सीएस डॉ नागेश्वर मांझी शामिल थे. इस दौरान जाति के आधार पर शारीरिक श्रम का विभाजन, जाति के आधार पर जेल बैरकों का पृथक्करण, अनुसूचित जनजाति के कैदियों और आदतन अपराधी के रूप में चिह्नित आरोपियों के विरुद्ध भेदभावपूर्ण प्रावधान आदि की जांच की गयी. जांच में किसी के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं पाया गया.

आउटरीच के तहत चला जागरुकता अभियान

नालसा की ओर से संचालित 90 दिवसीय आउटरीच अभियान के तहत मंगलवार को बिरहू, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुरहू, खूंटी थाना, लक्ष्मी नारायण प्लस टू हाई स्कूल मुरहू, डुमंगदीरी तपकरा, बारकुली में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अभी लगातार 90 दिनों तक लगातार चलता रहेगा. इस अभियान में नि:शुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह, मानव तस्करी, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, चिकित्सा सहायता योजना व बच्चों से जुड़े अधिकार के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version