प्रतिनिधि, खूंटी : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में तैयारियां अंतिम चरण पर है. मुख्य समारोह स्थानीय कचहरी मैदान में होगा. जहां उपायुक्त लोकेश मिश्र झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. एसडीओ अनिकेत सचान व एसडीपीओ वरुण रजक ने संयुक्त रूप से मंगलवार को झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान,परेड निरीक्षण व समारोह की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया. परेड निरीक्षण के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया. दोनों अधिकारियों, अन्य पदाधिकारियों व स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया. जिसके पश्चात परेड में भाग ले रहे प्लाटून का उत्साहवर्धन करते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पूरे उत्साह व उमंग के साथ परेड करने के निर्देश दिये. स्वतंत्रता दिवस पर सुबह आठ बजे से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में और सुबह नौ बजे कचहरी मैदान में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से बहुद्देश्यीय भवन बिरसा कॉलेज में दिनांक 14 अगस्त को संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विद्यालयों के बच्चे व बच्चियां सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है