किसी उत्पाद की बिक्री के लिए गुणवत्ता पर ध्यान देना जरूरी : डॉ दीपक

कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से पैरा गांव में महिला स्वयं सहायता समूह एक वरदान विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 7:58 PM
an image

महिला स्वयं सहायता समूह एक वरदान विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण

तोरपा.

कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से पैरा गांव में महिला स्वयं सहायता समूह एक वरदान विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. डॉ दीपक राय ने बताया कि उद्यमी बनने के साथ-साथ अपने उत्पाद को एक अच्छी गुणवत्ता और पैकेजिंग की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन बृजराज शर्मा द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि समूह बनाने के लिए एक ही गांव की 15 से 25 महिलाओं की आवश्यकता होती है, जिनकी उम्र 15 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें जो भी महिलाएं जुड़ती हैं वह समान विचारधारा की होनी चाहिए. समूह बनाने के लिए समूह का नाम आवश्यक दस्तावेज के साथ बैंक से रजिस्टर्ड करना पड़ता है. समूह का नेतृत्व करने वाला पढ़ा-लिखा होना चाहिए. समूह द्वारा बनाया गया उत्पाद एक अच्छी गुणवत्ता की होने की जरूरत है. अच्छे उत्पाद को ऑनलाइन बाजार के माध्यम से जोड़ने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में 35 महिलाओं ने हिस्सा लिया. उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ राजन चौधरी, प्रदीप कुमार, ओम प्रकाश कांटवा, डॉ गहवाड़े किशोर, बृजराज शर्मा, डॉ मीर मुनीब रफीक और आशुतोष प्रभात उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version