खूंटी और तोरपा विधायक ने किया उदघाटन प्रतिनिधि, कर्रा कर्रा के पहाड़टोली में अघन पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक पाठ पहाड़ मेला का सोमवार को आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने मेला का उदघाटन किया. फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पहले फाइनल मैच में संदीप ब्रदर्श जमाटोली ने एफसी हल्दीगड़ा को एक-शून्य गोल से पराजित किया. वहीं, दूसरे फाइनल मैच में ब्लैक टाइगर फुटबॉल क्लब लतरातू ने बिरसा युवा क्लब पहाड़टोली दो-एक गोल के अंतर से विजयी हुआ. अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसमें लिटिल स्टार ग्रुप सिमडेगा का आर्केस्ट्रा आकर्षण का केंद्र रहा. इसमें कलाकारों ने अपने मधुर गीत-संगीत से लोगों को झूमने में मजबूर किया. खूंटी विधायक ने कहा कि मेला जतरा से आदिवासी परम्परा और सांस्कृतिक पहचान झलकती है. तोरपा विधानसभा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि अघन-पूर्णिमा में लगाने वाला ऐतिहासिक पाठ पहाड़ मेला खुशहाली का प्रतीक है. जिसमें हमारे आदिवासी-मूलवासी और किसान भाई बहन अपने घर साल भर का उपज को प्रवेश कराते हैं. जिससे सभी परिवार में खुशहाली होती है. मेला में रंग-बिरंगी मिठाई, आइसक्रीम, गोलगप्पे, तरह-तरह का झूला, खिलौने, सिंगार, फल सब्जी, गन्ने और कतारी सहित तरह कि दुकानें लगायी गयी. जिसका भी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. मौके पर झामुमो खूंटी जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद, झामुमो केन्द्रीय सदस्य सुशील पहान, मकसूद अंसारी, समाजसेवी ऐलेस्टर बोदरा, मगन मंजीत तिडू, विजय संगा, तौकीर आलम, मुखिया अनूप कुजूर, बसंत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज, विरेन्द्र सिंह, जोनसन होरो, मोकिम अंसारी, अखलेश गोप, रामप्रसाद गोप, जीवन होरो, राजेश मुंडा, उपेन्द्र पहान, लाल मुंडा, मोहन मुंडा, वानसिंह मुंडा, केडी गुरू सहित बिरसा युवा विकास कल्ब पहाड़ टोली के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है