प्रभु यीशु ने दुनिया में प्रेम और शांति का दिया संदेश : फादर गैबीरियल
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का पर्व क्रिसमस के अवसर पर मंगलवार की रात प्रखंड के गिरजाघारों में विशेष प्रार्थना सभा हुई.
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर गिरजाघारों में विशेष आराधना
प्रतिनिधि, तोरपाप्रभु यीशु के जन्मोत्सव का पर्व क्रिसमस के अवसर पर मंगलवार की रात प्रखंड के गिरजाघारों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. आरसी चर्च तोरपा में फादर गैबीरियल सुरीन की अगुवाई में मिस्सा की गयी. फादर इमानुएल बागे व अन्य पुरोहितों ने उनका सहयोग किया. सबसे पहले प्रभु यीशु के जन्म का प्रतिक चरनी की आशीष हुई. चरनी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. चरनी आशीष के बाद मुख्य अनुष्ठाता फादर गैबीरियल सुरीन ने लोगों को क्रिसमस का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु इस धरती पर प्यार व शांति का संदेश लोगों में बांटने धरती पर आये. उन्होंने लोगों को प्यार, शांति, दया व क्षमा का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि परमेश्वर लोगों से असीम प्यार करते हैं. इसलिए उन्होंने अपने प्रिय पुत्र को धरती पर भेजा. वह हमारे मुक्तिदाता हैं. उनका आगमन मानव कल्याण के लिए इस धरती पर हुआ. उन्होंने कहा कि समाज के लोग एक-दूसरे से प्रेम करें और भाईचारे के साथ रहें यही क्रिसमस का संदेश है. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर हीरालाल हुनी पूर्ति, फादर रवि पॉल एक्का, फादर तेजकुमार लिंडा, फादर जॉन आदि उपस्थित थे. इसके अलवा जीईएल चर्च मरचा में पादरी संतोष सुरीन, दियाँकेल में पादरी अमृत भेंगरा की अगुवाई में प्रार्थना सभा हुई. प्रखंड के मरचा, तपकारा, डोड़मा, गौरबेड़ा आदि जगहों पर भी गिरजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित हुई.
गिरजघारों को सजाया गया :
क्रिसमस के मौके पर गिरजाघरों को रंगीन झालर व रंगीन बल्ब से सजाया गया है. चर्च के पास आकर्षक चरनी भी बनाया गया है. बालक यीशु के जन्म की घड़ी आते ही गिरजाघर के घंटा बजने लगे. लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. एक-दूसरे को जन्म पर्व की बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है