पंडालों के पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धांलुओं की भीड़
शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को विभिन्न पूजा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश कराया गया.
पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही मां दुर्गा की भक्ति में डूबे लोग
प्रतिनिधि, तोरपाशारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को विभिन्न पूजा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश कराया गया. इसके साथ ही लोग माता दुर्गा की भक्ति में डूब गये. शहर से गांव तक हर ओर भक्ति गीत से माहौल भक्तिमय हो गये हैं. देवी आगमन के साथ ही सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए. इसके साथ ही पंडालों में माता रानी के अलावा अन्य देवी-देवताओं की पूजा शुरू की गयी. देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवपत्रिका के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा बाजे-गाजे के साथ बांसटोली स्थित जलाशय में पहुंची, कलश में जल भरकर नव पत्रिका के साथ पंडाल पहुंचे. पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया. प्रखंड मुख्यालय के अलावा तोरपा, आम्रेश्वर धाम, सुंदारी, रायसेमला, तपकारा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में दुर्गोत्सव शुरू हो गया.
पंडाल का उदघाटन :
देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन समिति के संस्थापक सदस्यों ने किया. पंडित अनिल मिश्र ने पूजा करायी. मौके पर समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार, महामंत्री लवकुश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज सिंह आदि सहित बैकुंठ सारंगी, रोहित जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता, संतोष जायसवाल, मुकुल दास, रामनाथ गुप्ता, सतीश चौधरी, करामदयाल महतो, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे. सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन भाजपा नेता ब्रजेन्द्र हेमरोम ने किया. पंडित कृष्णा पाढ़ी द्वारा पूजा के बाद पंडाल का उदघाटन किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय साहू, महासचिव मधुसूदन जायसवाल, सुनील सोनी, मनोज गोप, राधेश्याम भगत, शिवशंकर साहू, जगदीप गोप, राजू साहू, पंचम साहू, गणेश साहू, प्रवीण जायसवाल, दिवाकर केशरी, मोहित जायसवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है