फाइव स्टार श्रेणी में गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित करने का निर्देश

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी श्याम नारायण राम ने पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:25 PM

पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल की योजनाओं का डीडीसी ने की समीक्षा

खूंटी. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी श्याम नारायण राम ने पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान चरण दो के तहत वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने फाइव स्टार श्रेणी में गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित करने के लिए दिशा-निर्देश दिया. डीडीसी ने व्यक्तिगत घरेलू शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, गोबर गैस प्लांट, भस्मक यंत्र, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, पृथक्करण शेड, कचरा संग्रह वाहन, सोख्ता गड्ढा व कम्पोस्ट पीट जैसी संरचनाओं की समय-समय पर कार्य क्षमता का आकलन करने पर जोर दिया. वहीं, 15वें वित्त आयोग, पंचायती राज व मनरेगा के माध्यम से ग्राम स्तर पर ठोस और तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित संरचनाओं का निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सामुदायिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में भस्मक यंत्र की स्थापना के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि के उपयोग करने के लिए कहा. वहीं, प्रखंड स्तर पर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, ग्राम पंचायत स्तर पर पृथक्करण शेड और कचरा संग्रह वाहनों के संचालन एवं रखरखाव में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version