जंगल के रास्ते मेहमानी जा रहे बुजुर्ग को हाथी ने मार डाला

केदली गांव में एक बार फिर हाथी के हमले से एक व्यक्ति की जान चली गयी. मंगलवार की शाम हाथी के हमले से छुनकू बाखला (80) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:48 PM

केदली गांव में एक सप्ताह के अंदर दो लोगों को हाथी के हमले से हुई मौत

प्रतिनिधि, कर्रा

केदली गांव में एक बार फिर हाथी के हमले से एक व्यक्ति की जान चली गयी. मंगलवार की शाम हाथी के हमले से छुनकू बाखला (80) की मौत हो गयी. छुनकू बाखला मेहमानी के लिए कर्रा-नगड़ी के सीमान में जंगल से सटे सौवका गांव निकला था. बुधवार की दोपहर उसका शव सौवका गांव के सीमान पर क्षत-विक्षत हालत में पाया गया. घटनास्थल पर हाथी के पांव के निशान भी पाये गये. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हाथी के हमले में उसकी जान गयी है. हाथी ने उसके शरीर को पूरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा गांव पहुंचे. परिजनों से मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया. इस अवसर पर वन विभाग की ओर से छुनकू बाखला के परिजनों को 20 हजार रुपये का सहयोग राशि प्रदान किया गया.

वहीं, विधायक ने ग्रामीणों के बीच टॉर्च, पटाखा, मशाल सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया. विधायक ने परिजनों को सरकारी सुविधा और मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. मौके पर छाता मुखिया सुखराम मुंडा, वनपाल अमर स्वासी, वनपाल राकेश कुमार, वन रक्षी संबल बड़ाइक, सूरज दास, आशीष कुमार सहित आसपास गांव के वन अध्यक्ष केदली गांव पहुंचे. मालूम हो कि इससे पहले रविवार को भी केदली गांव में हाथी के हमले से सोहराई उरांव की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version