अफीम की खेती करने वालों की हो रही पहचान
जिले में पहली बार अफीम की खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अफीम की खेती को बड़े पैमाने पर नष्ट किया जा रहा है.
खेत के खतियानी रैयत मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, खूंटीजिले में पहली बार अफीम की खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अफीम की खेती को बड़े पैमाने पर नष्ट किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस बल के साथ-साथ ट्रैक्टर का भी उपयोग किया जा रहा है. अफीम की खेत को पहचानने के लिए सैटेलाइट इमेज का उपयोग किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इस बार अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ भी काफी संख्या में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. खूंटी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अफीम की खेती करने वाले कई लोगों को चिह्नित कर मंगलवार को खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. फिलहाल पंजी-टू के आधार पर खेत के खतियानी रैयत मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.मंगलवार को जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है उन रैयतों में जिक्की मौजा से भोलू डांग वल्द मोहन डांग, सहदेव मुंडा वल्द बिरसा मुंडा, चिकोर मौजा में भटका मुंडा वल्द बुधन मुंडा, बिरसा मुंडा वल्द सोमा मुंडा, सुखराम मुंडा, नकुल मुंडा, अभिराम मुंडा, भंदु मुंडा, पेसरान टेटे भुका वगैरह, भटका मुंडा वल्द बुधन मुंडा, बिरसा मुंडा वल्द सोमा मुंडा, अरगोड़ी मौजा में जान मोहम्मद वगैरह, चिकोर मौजा में पंजी टू रैयत मोहन लोहार, तोड़े लोहार, राम मुंडा वगैरह, हेसाहातू में इआदुव मुंडा, लाडो मुंडा, परसू आचाल पाहन, वीरसा पहान, हेगा पाहन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है