17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहिया और स्वास्थ्य कर्मी चलायें जागरुकता अभियान : विधायक

रेफरल अस्पताल तोरपा में मांगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में 600 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया.

तोरपा में स्वास्थ्य मेला में 600 लोगों ने कराया इलाज

प्रतिनिधि, तोरपा

रेफरल अस्पताल तोरपा में मांगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में 600 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. स्वास्थ्य मेला का उदघाटन विधायक सुदीप गुड़िया ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य लोगों की आधारभूत आवश्यकता है. लोगों को उनके जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई प्रकार की योजना चलायी जा रही है. जानकारी के आभाव में लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. उन्होंने कहा कि सहिया और स्वास्थ्य कर्मी इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि लोग स्वयं भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें. उदघाटन के बाद उन्होंने घूम-घूमकर मेला में लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया.

लोगों को किया गया जागरूक :

मेला में अलग स्टॉल पर लोगों को परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड बनाने आदि बनाने को लेकर जागरूक किया गया. एचआइवी, एड्स को लेकर काउंसलिंग की गयी. शिविर में सुगर, ब्लड प्रेसर आदि की जांच की गयी. लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. मेला में लोगों के बीच आयरन फोलिक, कैल्शियम आदि दवा का वितरण किया गया. लोगों की आंख की जांच कर उनको जरूरत के हिसाब से चश्मा निःशुल्क दिया गया. मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू, डॉ रंजीत, डॉ अंकिता, डॉ आभा मरांडी, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ मुकेश कनौजिया, विजय शेखर, सरवर इकबाल सहित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, राहुल केशरी, अरमान तोपनो आदि उपस्थित थे.

सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण :

सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया. उन्होंने घूम-घूमकर स्टॉल को देखा और स्टॉल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सिविल सर्जन ने रेफरल अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजी को देखा तथा प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एल हफ्ते में एक्स-रे मशीन चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें