खूंटी : मैट्रिक परीक्षा के बुधवार को जारी होनेवाले रिजल्ट को लेकर मंगलवार को मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के निदेशक सकलदीप भगत ने ऑनलाइन काउंसेलिंग कर विद्यार्थियों के अभिभावकों से विद्यार्थियों पर दबाव नहीं बनाने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि हर छात्र में अपनी अलग प्रतिभा होती है. जिसे रिजल्ट के आधार पर नहीं तौलें. बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनायें. उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपील की कि वे अपने पर विश्वास रखें. रिजल्ट मात्र एक दहलीज है. खराब रिजल्ट पर बिल्कुल भी परेशान नहीं हों.
Post by : Pritish Sahay